भारतीय राजस्व सेवा के 2006 बैच के अधिकारी लोकेश लिल्हारे बनेंगे उमा भारती के राजनीतिक उत्तराधिकारी

सोमवार को लोधी समाज के कार्यक्रम में शरीक होने राजधानी पहुंचीं केंद्रीय मंत्री व भाजपा की तेज तर्रार नेताओं में शुमार उमा भारती ने मप्र में अपने राजनीतिक उत्तराधिकारी की घोषणा कर दी। अपने ओएसडी लोकेश लिल्हारे को मप्र का दायित्व सौंपते हुए उमा ने कहा कि लोकेश अभी नौकरी में हैं, लेकिन फिर भी आपकी सेवा करेंगे और जरूरत प़$डी तो नौकरी छा़ेडकर चुनाव ल़डकर जनता के लिए मैदान में कूदेंगे।

 लोकेश का परिचय करवाने के पहले उमा ने यह भी कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव [2014] के दौरान चुनाव ना ल़डने की इच्छा भी जाहिर की थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर झांसी से चुनाव ल़डा। उमा बोली कि छह साल की उम्र से प्रवचन कर रही है और तब से भी़ड उन्हें घेर लेती थी लेकिन अब शायद उनके अंदर का टॉरलेंस कम हो गया है और भी़ड से ऊब चुकी हूं।


टिप्पणियाँ