भोपाल। शिवराज कैबिनेट के मंत्री गौरीशंकर बिसेन अपनी वायरल हुई वीडियो से सुर्खियों में है ! उनके इस तथाकतित वीडियो ने सनसनी मचा दी है। उन्होंने इस वीडियो में कहा है कि सांसद निधि के दुरूपयोग मामले में वे फंस रहे थे,लेकिन तत्कालीन बालाघाट कलेक्टर गुलशन बामरा ने वह रिकॉर्ड जला दिया और वे बच निकले। यह मामला तब का है जब बिसेन सांसद थे। उन्होंने अपनी इस गड़बड़ी का खुलासा हाल में बालाघाट में किया है।
राजधानी में यह वीडियो क्लिप अब वाइरल है। जानकारी के मुताबिक बिसेन ने किरनापुर में बीती 26 मार्च को लोधी समाज द्वारा रानी अवंती बाई के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में अपने अपराध को कबूल किया। बिसेन ने कहा कि मेरे रिश्तेदार नांगेलाल राहंगडाले ने मुझे और मेरी बेटी मौसम व पायल को सदस्य(ट्रस्ट)बनाया था। मैंने सांसद निधि से 25 लाख रूपया भी दे दिया था। मैंने कौन सा गुनाह किया था। लेकिन मेरे सगे भतीजे ने मेरे खिलाफ मोर्चा खोल दिया,वह तो भला हो कलेक्टर गुलशन बामरा का,जिन्होंने माचिस लगाकर वह रिकॉर्ड ही जला दिया,साक्ष्य मिटा दिया और मैं बच गया। ऊपर वाले ने बचा लिया। बिसेन के मुताबिक यह राशि पंवार-क्षत्रिय समाज के मंगल भवन के लिए दी गई थी।
जिस ट्रस्ट को राशि दी गई,उसमें बिसेन खुद तो संरक्षक थे,उनकी पत्नी कोषाध्यक्ष व बेटी सदस्य थीं। उस वक्त बिसेन बालाघाट से लोकसभा सदस्य थे।नियमों के मुताबिक सांसद निधि जिसे दी जाए,उससे सांसद की सीधा संबंध नहीं होना चाहिये। खास बात यह कि बिसेन के भतीजे व कांग्रेस नेता विशाल ने ही लगभग आठ साल पहले यह मामला उछालते हुए जिला प्रशासन व लोकायुक्त का दरवाजा खटखटाया था,लेकिन साक्ष्य के अभाव में बिसेन बच गये थे। अब अब बिसेन ने ही खुद पूरे घटनाक्रम की कलई खोल दी है।
माना जा रहा है कि विशाल अपने चाचा की स्वीकारोक्ति के बाद नया कदम उठाने की तैयारी में हैं। उधर, अब जबलपुर संभाग में कमिश्नर गुलशन बामरा ये कहकर पहले भी पल्ला झाड़ चुके है कि हमारा काम रिकॉर्ड को बचाने का होता है,जो बातें मंत्री ने कहीं हैं वे सही नहीं है। इस मामले पर चर्चा के लिए बिसेन से संपर्क नहीं हो सका,उनके स्टॉफ द्वारा बताया जाता रहा है कि वे छिंदवाड़ा में केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह के साथ व्यस्त हैं। मेरे क्षेत्र में कार्यक्रम था। मैं उसमें मौजूद थी, बिसेन ने सांसद निधि के गलत आवंटन और अफसर बामरा से रिकॉर्ड जलाने की बात कही थीं। ऐसा काम करना बिसेन की आदत में है। लेकिन मुख्यमंत्री कोई कार्रवाई करना ही नहीं चाहते लिहाजा हम तो बिसेन के खिलाफ जनता के बीच ही जा सकते हैं।
राजधानी में यह वीडियो क्लिप अब वाइरल है। जानकारी के मुताबिक बिसेन ने किरनापुर में बीती 26 मार्च को लोधी समाज द्वारा रानी अवंती बाई के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में अपने अपराध को कबूल किया। बिसेन ने कहा कि मेरे रिश्तेदार नांगेलाल राहंगडाले ने मुझे और मेरी बेटी मौसम व पायल को सदस्य(ट्रस्ट)बनाया था। मैंने सांसद निधि से 25 लाख रूपया भी दे दिया था। मैंने कौन सा गुनाह किया था। लेकिन मेरे सगे भतीजे ने मेरे खिलाफ मोर्चा खोल दिया,वह तो भला हो कलेक्टर गुलशन बामरा का,जिन्होंने माचिस लगाकर वह रिकॉर्ड ही जला दिया,साक्ष्य मिटा दिया और मैं बच गया। ऊपर वाले ने बचा लिया। बिसेन के मुताबिक यह राशि पंवार-क्षत्रिय समाज के मंगल भवन के लिए दी गई थी।
जिस ट्रस्ट को राशि दी गई,उसमें बिसेन खुद तो संरक्षक थे,उनकी पत्नी कोषाध्यक्ष व बेटी सदस्य थीं। उस वक्त बिसेन बालाघाट से लोकसभा सदस्य थे।नियमों के मुताबिक सांसद निधि जिसे दी जाए,उससे सांसद की सीधा संबंध नहीं होना चाहिये। खास बात यह कि बिसेन के भतीजे व कांग्रेस नेता विशाल ने ही लगभग आठ साल पहले यह मामला उछालते हुए जिला प्रशासन व लोकायुक्त का दरवाजा खटखटाया था,लेकिन साक्ष्य के अभाव में बिसेन बच गये थे। अब अब बिसेन ने ही खुद पूरे घटनाक्रम की कलई खोल दी है।
माना जा रहा है कि विशाल अपने चाचा की स्वीकारोक्ति के बाद नया कदम उठाने की तैयारी में हैं। उधर, अब जबलपुर संभाग में कमिश्नर गुलशन बामरा ये कहकर पहले भी पल्ला झाड़ चुके है कि हमारा काम रिकॉर्ड को बचाने का होता है,जो बातें मंत्री ने कहीं हैं वे सही नहीं है। इस मामले पर चर्चा के लिए बिसेन से संपर्क नहीं हो सका,उनके स्टॉफ द्वारा बताया जाता रहा है कि वे छिंदवाड़ा में केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह के साथ व्यस्त हैं। मेरे क्षेत्र में कार्यक्रम था। मैं उसमें मौजूद थी, बिसेन ने सांसद निधि के गलत आवंटन और अफसर बामरा से रिकॉर्ड जलाने की बात कही थीं। ऐसा काम करना बिसेन की आदत में है। लेकिन मुख्यमंत्री कोई कार्रवाई करना ही नहीं चाहते लिहाजा हम तो बिसेन के खिलाफ जनता के बीच ही जा सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें