कभी आदित्यनाथ के विरोधी थे मनोज तिवारी, अब एमसीडी चुनाव प्रचार के लिए उनकी पसंद बने योगी

दिल्ली एमसीडी चुनाव में नामांकन का काम पूरा हो चुका है. चुनाव प्रचार शुरू होने के साथ ही सियासी पारा भी चढ़ने लगा है. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची भी तैयार कर ली है. सूची में सीएम योगी आदित्यनाथ को ऊपर रखते हुए कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्रियों से तरजीह दी गई है.
बता दें, 2009 के लोकसभा चुनाव में मनोन तिवारी और योगी आदित्यनाथ एक दूसरे के खिलाफ गोरखपुर सीट से चुनाल लड़े थे. उस समय दोनों ने एक-दूसरे को परास्त करने के लिए हर तरह के शब्दों के हथकंडों को अपनाया था.
एमसीडी चुनावों में बीजेपी की प्रतिष्ठा को देखते हुए मनोज तिवारी ने 42 स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की है. लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि सूची में कई केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों को नीचे रखते हुए सीएम आदित्यनाथ योगी को आठवें नंबर पर जगह दी गई है. वहीं सूत्रों की मानें तो एमसीडी चुनाव प्रचार के लिए योगी के नाम पर मौखिक रूप से भी खास आग्रह किया गया है.

टिप्पणियाँ