कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए योगी बोले-सत्ता में होने के कारण हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है। कार्यकर्ताओं की अपेक्षा ज्यादा है लेकिन उन्हें संयम से काम लेना होगा और संतोष भी करना होगा।
योगी कानून-व्यवस्था पर तो कुछ नहीं बोले, लेकिन कहा कि सरकार शिक्षा में बड़ा परिवर्तन करेगी। भारतीय मानदंडों से काटकर जो विषय शिक्षा में शामिल किए गए हैं, उन्हें हटाया जाएगा।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सौ दिनों में सरकार की कई उपलब्धियां हैं। केंद्र सरकार ने भी तीन वर्ष में काफी काम किये हैं। लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार न होने के कारण केंद्र के जनहित के कामों का लाभ नीचे तक नहीं पहुंच पाया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें