राजभवन के पास बम मिलने की सूचना, न्यू मार्केट में अफरा-तफरी

सोचने भर से ही रोंगटे खड़े हो जाएंगे कि यदि वास्तव में बम होता तो क्या होता? रोशनपुरा में जहां बम होने की सूचना मिली, वहां राजभवन था, पास ही में पॉश इलाका मालवीय नगर और न्यू मार्केट जैसा भीड़भाड़ वाला इलाका...अगर बम फट जाए तो स्थिति कितनी भयावह हो सकती है। आतंकी संगठन स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के मुखिया सफदर नागौरी समेत 10 खूंखार आतंकियों को 28 मई को भोपाल सेंट्रल जेल में शिफ्ट करने के 24 घंटे बाद ही जिला अदालत और मॉल को बम से उड़ाने की धमकी से राजधानी में हड़कंप मच गया। न्यायालय में बम रखा है। उसे उडऩे से बचा सकते हो तो बचा लो। वहां बम होने की जानकारी मुझे इस नंबर ने दी है। इसे ट्रैस कर पता कर लो। ये सूचना सोमवार रात करीब साढ़े 8 बजे भदभदा स्थित डायल-100 पर दी गई। सूचना के बाद पुलिस अफसर सक्रिय हुए। तत्काल डॉग और बम स्क्वाड की टीम ने जिला न्यायालय को कब्जे में लेकर सचज़् अभियान चलाया।रात करीब 11.30 बजे तक पुलिस कोटज़् छानती रही, पर वहां कुछ नहीं मिला।

टिप्पणियाँ