राहुल गांधी को 'पप्पू' कहने वाले कांग्रेसी नेता को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

मेरठ: राहुल गांधी को पप्पू कहकर अब तक विरोधी ही उनपर तंज कसते थे, लेकिन अब कांग्रेस के भीतर भी राहुल के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल होने लगा है. यूपी के मेरठ में कांग्रेस जिलाध्यक्ष का एक ऐसा ही व्हाट्सऐप मैसेज वायरल हो गया है. इस मैसेज में राहुल गांधी को पप्पू कहा गया है.

मैसेज लिखने वाले मेरठ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनय प्रधान ने राहुल की तारीफ में ये मैसेज डाला था लेकिन राहुल के लिए पप्पू शब्द के इस्तेमाल पर कांग्रेस में लखनऊ से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मच गया. आनन-फानन में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने विनय प्रधान को उनके पद से हटा दिया और पार्टी से भी निलंबित कर दिया.

टिप्पणियाँ