भोजपुरी फिल्म की एक्‍ट्रेस अंजलि श्रीवास्‍तव ने की आत्महत्या, पंखे से लटका मिला शव

मुंबई। भोजपुरी फ़िल्म एक्ट्रेस अंजलि श्रीवास्तव ने सुसाइड कर लिया है। अंजलि का शव मुंबई के अंधेरी स्थित उनके घर में पंखे से लटका हुआ मिला। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है। पुलिस के मुताबिक घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन पहली नजर में खुदकुशी के मामला नजर आ रहा है। मुंबई पुलिस प्रवक्ता डॉ. रश्मि करंदिकर के मुताबिक अंजलि के घर वाले 2-3 दिन से उससे फ़ोन पर संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वो फ़ोन नहीं उठा रही थी। जब वो फोन नहीं उठाईं तब जाकर उन लोगों ने इस बात की जानकारी अंजली के मकान मालिक को दी। चुकि मकान मालिक के पास फ्लैट की दूसरी चाभी तो उन्‍होंने उससे दरवाजा खोला। दरवाजा खोलने के बाद उन्‍होंने देखा कि अंजली का शव पंखे से लटक रहा है। उन्‍होंने फौरन इस बात की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। पुलिस ने बताया कि मौका ए वारदात से कोई ऐसी चीज नहीं मिली है जिससे खुदकुशी के कारणों का पता चल सके। फिलहाल पुलिस इसे खुदकुशी मान रही है और शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही तस्‍वीर साफ हो सकेगी।

डीसीपी रशमी करनदीकर ने बताया, ‘ अंधेरी वेस्ट में जुहू लेन की परिमल सोसाइटी में रहती थी। पुलिस को कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है ।इस बात की जांच की जा रही है कि अंजलि ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। ‘
हाल ही में अंजलि ने भोजपुरी फिल्म ‘केहू जा दिल में बा’ की शूटिंग पूरी की थी।

टिप्पणियाँ