उड़ान से पहले विमान का पहिया जाम, हादसा टला, 298 यात्री बाल-बाल बचे



लखनऊ। अमौसी एयरपोर्ट पर बुधवार शाम साढ़े बजे बड़ा हादसा उस वक्त टल गया, जब सऊदी एयरलाइंस का विमान एसवी 895 रन वे पर धीमी गति से चलते हुए मुख्य रन वे पर आ रहा था, तभी विमान का पहिया जाम हो गया। पायलट ने विमान को आगे बढ़ाया तो स्क्रीन पर पहिया में गड़बड़ी के संकेत मिला।

पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। विमान में 298 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को उतारा गया। इस घटना के बाद दिल्ली, पटना, मुंबई से आ रहे छह विमान दिल्ली को डायवर्ट कर दिए, जबकि लखनऊ से मुंबई और दिल्ली जाने वाले नौ घरेलू विमान और दो अंतरराष्ट्रीय विमान देर रात तक लखनऊ एयरपोर्ट पर फंसे रहे।

वहीं दिल्ली पटना समेत कई शहरों में विमान लखनऊ की तरफ उड़ नहीं पाए। बुधवार देर रात तक आने-जाने वाले 17 से अधिक विमानों का संचालन प्रभावित रहा।

इसके कारण हजारों यात्री लखनऊ एयरपोर्ट पर देर रात तक फंसे रहे। प्रशासन ने दावा किया है कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और विमानों का संचालन रन-वे क्लीयर होने के बाद शुरू कर दिया जाएगा।

टिप्पणियाँ