सलमान और शिल्पा के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, जाने क्यों?

मुंबई। बॉलीवुड स्टार सलमान खान और शिल्पा शेट्टी अपने एक पुराने वीडियो के वजह से विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, सलमान और शिल्पा वायरल हुए वीडियो में जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही वाल्मीकि समाज ने दोनों स्टार्स के खिलाफ विरोध जताया है। बता दें कि सलमान और शिल्पा के खिलाफ विरोध के चलते वाल्मीकि समाज एक्शन कमिटी के दिल्ली अध्यक्ष ने पश्चिम दिल्ली के डीसीपी को शिकायत पत्र सौंपा है। उन्होंने सलमान और शिल्पा के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया। प्रदर्शन करने वालों में
राजवीर, सनी आदि थे। दरअसल, सलमान और शिल्पा के कमेंट्स के समाज के लोग इतने नाराज हैं कि मंगलवार को इसका गुस्सा राजस्थान के अजमेर में भी देखने को मिला। अजमेर में सलमान के खिलाफ वाल्मीकि समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी की और उनकी पुतला फूंका। यही नहीं, सलमान के होर्डिंग्स भी जलाए गए। सोशल मीडिया में वायरल हुआ मामला सलमान खान की फिल्म 'एक था टाइगर' की रिलीज के दौरान का बताया गया है। वाल्मीकि समाज के मुताबिक इसमें एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देते समय अभिनेता सलमान खान ने सार्वजनिक रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

टिप्पणियाँ