राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीदी दिवस के अवसर पर 30 जनवरी को शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रात: 11 बजे से 11.02 बजे तक दो मिनट का मौन धारण किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए उप नियन्त्रक नागरिक सुरक्षा जयराज तोमर ने बताया कि इसके लिए तैयार होने की सूचना प्रात: 10.59 बजे से 11 बजे तक सायरन एक सी आवाज में बजाकर दी जाएगी। इसी प्रकार 11.02 पर मौन समाप्त करने की सूचना 11.03 बजे तक सायरन एक सी आवाज बजाकर दी जाएगी। सायरन की आवाज सुनकर मौन धारण किया जाए तथा समाप्त किया जाए और सायरन की आवाज से अन्यथा भ्रमित न हों।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीदी दिवस के अवसर पर 30 जनवरी को शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रात: 11 बजे से 11.02 बजे तक दो मिनट का मौन धारण किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए उप नियन्त्रक नागरिक सुरक्षा जयराज तोमर ने बताया कि इसके लिए तैयार होने की सूचना प्रात: 10.59 बजे से 11 बजे तक सायरन एक सी आवाज में बजाकर दी जाएगी। इसी प्रकार 11.02 पर मौन समाप्त करने की सूचना 11.03 बजे तक सायरन एक सी आवाज बजाकर दी जाएगी। सायरन की आवाज सुनकर मौन धारण किया जाए तथा समाप्त किया जाए और सायरन की आवाज से अन्यथा भ्रमित न हों।
यह जानकारी देते हुए उप नियन्त्रक नागरिक सुरक्षा जयराज तोमर ने बताया कि इसके लिए तैयार होने की सूचना प्रात: 10.59 बजे से 11 बजे तक सायरन एक सी आवाज में बजाकर दी जाएगी। इसी प्रकार 11.02 पर मौन समाप्त करने की सूचना 11.03 बजे तक सायरन एक सी आवाज बजाकर दी जाएगी। सायरन की आवाज सुनकर मौन धारण किया जाए तथा समाप्त किया जाए और सायरन की आवाज से अन्यथा भ्रमित न हों।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीदी दिवस के अवसर पर 30 जनवरी को शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रात: 11 बजे से 11.02 बजे तक दो मिनट का मौन धारण किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए उप नियन्त्रक नागरिक सुरक्षा जयराज तोमर ने बताया कि इसके लिए तैयार होने की सूचना प्रात: 10.59 बजे से 11 बजे तक सायरन एक सी आवाज में बजाकर दी जाएगी। इसी प्रकार 11.02 पर मौन समाप्त करने की सूचना 11.03 बजे तक सायरन एक सी आवाज बजाकर दी जाएगी। सायरन की आवाज सुनकर मौन धारण किया जाए तथा समाप्त किया जाए और सायरन की आवाज से अन्यथा भ्रमित न हों।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें