राष्ट्रपिता के शहीदी दिवस पर 30 जनवरी को मौन धारण के लिए बजेगा सायरन

जनवरी 29, 2018 ・0 comments

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीदी दिवस के अवसर पर 30 जनवरी को शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रात: 11 बजे से 11.02 बजे तक दो मिनट का मौन धारण किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए उप नियन्त्रक नागरिक सुरक्षा जयराज तोमर ने बताया कि इसके लिए तैयार होने की सूचना प्रात: 10.59 बजे से 11 बजे तक सायरन एक सी आवाज में बजाकर दी जाएगी। इसी प्रकार 11.02 पर मौन समाप्त करने की सूचना 11.03 बजे तक सायरन एक सी आवाज बजाकर दी जाएगी। सायरन की आवाज सुनकर मौन धारण किया जाए तथा समाप्त किया जाए और सायरन की आवाज से अन्यथा भ्रमित न हों।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीदी दिवस के अवसर पर 30 जनवरी को शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रात: 11 बजे से 11.02 बजे तक दो मिनट का मौन धारण किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए उप नियन्त्रक नागरिक सुरक्षा जयराज तोमर ने बताया कि इसके लिए तैयार होने की सूचना प्रात: 10.59 बजे से 11 बजे तक सायरन एक सी आवाज में बजाकर दी जाएगी। इसी प्रकार 11.02 पर मौन समाप्त करने की सूचना 11.03 बजे तक सायरन एक सी आवाज बजाकर दी जाएगी। सायरन की आवाज सुनकर मौन धारण किया जाए तथा समाप्त किया जाए और सायरन की आवाज से अन्यथा भ्रमित न हों।

एक टिप्पणी भेजें

If you can't commemt, try using Chrome instead.