Super Dancer Chapter 2 Winner: बिशाल शर्मा को मिला सुपर डांसर 2 का खिताब, मिले 15 लाख रुपए

Super Dancer 2 Winner: डांस रियल्टी शो सुपर डांसर चैप्टर-2 को आखिरकार अपना विजेता मिल गया है। शो के प्रतिभागी बिशाल शर्मा ने यह शो जीत लिया है। शनिवार रात को लाइव वोटिंग के बाद शो के जजों शिल्पा शेट्टी, अनुराग कश्यप और गीता कपूर ने विजेता के रुप में बिशल के नाम का ऐलान किया। विशाल ने फाइनल में ऋतिक दिवाकर, वैष्णवी प्रजापति और आकाश थापा को पीछे छोड़ते हुए सुपर डांसर चैप्टर-2 की ट्रॉफी कब्जायी। बता दें कि 12 साल के विशाल असम के रहने वाले हैं और शो के दौरान अपने डांस से बिशाल शर्मा ने सभी का दिल जीत लिया। वोटिंग के दौरान विशाल को दर्शकों से सबसे ज्यादा वोट मिले। गौरतलब है कि लाइव वोटिंग के दौरान करीब 10 लाख वोट रजिस्टर्ड किए गए, जो कि एक रिकॉर्ड है। सुपर डांसर चैप्टर-2 की ट्रॉफी के साथ बिशाल शर्मा को कई अन्य उपहार और 15 लाख रुपए की राशि इनाम में मिली, वहीं विशाल के मेंटर वैभव घुगे को 5 लाख रुपए का इनाम दिया गया।

टिप्पणियाँ