मिशन को झटका: कम्यूनिकेशन सैटलाइट GSAT-6A से टूटा संपर्क, ISRO ने की पुष्टि

ताकतवर कम्यूनिकेशन सैटलाइट GSAT-6A की गुरुवार को हुई लॉन्चिंग के बाद अब एक बुरी खबर है। शनिवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का इस संचार उपग्रह से संपर्क टूट गया। इसे वैज्ञानिकों के साथ-साथ सशस्त्र सेनाओं के लिए भी बड़ा झटका माना जा रहा है। भारतीय सेना के लिए संचार सेवाओं को मजबूत बनाने वाले महत्वाकांक्षी GSAT-6A का गुरुवार शाम श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपण हुआ था लेकिन 48 घंटे से कम वक्त में ही इस मिशन को झटका लगा है।इसरो की तरफ से बयान में कहा गया है, 'सफलतापूर्वक काफी देर तक फायरिंग के बाद जब सैटलाइट तीसरे और अंतिम चरण के तहत 1 अप्रैल 2018 को सामान्य ऑपरेटिंग की प्रक्रिया में था, इससे हमारा संपर्क टूट गया। सैटलाइट GSAT-6A से दोबारा लिंक के लिए लगातार कोशिश की जा रही है।' 

टिप्पणियाँ