राहुल गांधी के बयान पर भड़कीं केंद्रीय मंत्री, वीडियो पोस्ट कर पूछा- याददाश्त कमजोर हो गई क्या?


Harsimrat Kaur Badalकेंद्रीय मंत्री और अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बुरी तरह भड़की हैं। वजह- सिख दंगों पर राहुल का एक बयान है। कांग्रेस अध्यक्ष ने हाल ही में विदेश में कहा था कि 1984 के दंगों में कांग्रेस का कोई हाथ नहीं था, जबकि वह पूर्व में अपने इंटरव्यू में कांग्रेसियों के दंगे में शामिल होने की बात बोल चुके थे। केंद्रीय मंत्री ने इसी पर राहुल को आड़े हाथों ले लिया। सोशल मीडिया पर उन्होंने राहुल के इंटरव्यू की क्लिपिंग का वीडियो पोस्ट कर पूछा कि आपकी याददाश्त कमजोर हो गई है क्या?

केंद्रीय मंत्री ने शनिवार (25 अगस्त) को इस बाबत ट्वीट किया। लिखा, ” 34 सालों में लगता है, आपके दिमाग पर भी असर पड़ा है। यह वीडियो आपकी कमजोर हो चुकी याददाश्त को जाहिर करता है या फिर 2014-2018 का यह आपका यू-टर्न है।”वहीं, क्लिप के दूसरा हिस्सा इसी साल का था। कांग्रेस अध्यक्ष इसमें साफ कहते दिखे कि 1984 के दंगों में कांग्रेसियों का हाथ नहीं था। उन्होंने कहा, “दुनिया में किसी प्रकार की हिंसा की मैं निंदा करता हूं। हिंसा के आरोपियों को हर हाल में सजा मिलनी चाहिए।”

टिप्पणियाँ