BJP कार्यकारिणी: मोदी ने कांग्रेस को बताया बोझ, बोले-महागठबंधन की नीति अस्पष्ट-नीयत भ्रष्ट

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का रविवार को समापन हो गया. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद पहली बार हुई बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की दो दिवसीय बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में जीत के फॉर्मूले का जिक्र हुआ. वहीं इस बैठक में बीजेपी के वरिष्‍ठ नेताओं द्वारा मुख्‍य विपक्षी पार्टी कांग्रेस और संभावित महागठबंधन पर भी जमकर हमला बोला गया.


कार्यकारिणी बैठक खत्म होने के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी और अमित शाह के भाषणों की मुख्य बातों को बताया. रविशंकर प्रसाद ने बताया कि बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने पदाधिकारियों से अगले चुनावों की तैयारियों में और तेजी लाने को कहा है. रविशंकर प्रसाद ने बताया कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी अपने संबोधन में 2019 में जीत का भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि 19 को हम जीतेंगे और उसके बाद 50 साल तक हमें कोई नहीं हटा पाएगा.

टिप्पणियाँ