नई दिल्ली के फाइव स्टार होटल हयात में हाथ में पिस्टल लेकर हंगामा करने के मामले में फरार चल रहे आशीष पाण्डेय ने आज एक वीडियो संदेश जारी किया है।हमीरपुर जिले के कई खदानों के मालिक रंगपाल ने अशीष पांडेय का वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया।
संदेश में आशीष ने कहा है कि उस रात के मामले का सिर्फ एक पक्ष देखा तथा सुना जा रहा है। मेरे साथ आतंकी तथा शातिर अपराधी जैसा व्यवहार किया जा रहा है जबकि मैं एक संभ्रात नागरिक तथा व्यापारी हूं। वीडियो संदेश में आशीष पाण्डेय ने कहा है कि मैं तो कोर्ट में इस मामले में सरेंडर करूंगा लेकिन इस मामले का मीडिया ट्रायल न किया जाए। सरेंडर अर्जी के साथ आशीष ने एक वीडियो संदेश भी जारी किया है और उसने कहा कि इस पूरे मामले में सिर्फ एक पक्ष की बात सुनी गई। इसके बाद आशीष कहते हैं कि मुझे अपनी देश की न्यायिक प्रक्रिया में पूरा भरोसा है। मैं उसके लिए जरूरी सरेंडर करूंगा।
आशीष पांडेय ने एक वीडियो मैसेज के माध्यम से अपनी बात रखी। उसके अनुसार वह देश की न्यायिक प्रक्रिया में विश्वास रखता है और पुलिस के सामने अपना पूरा पक्ष रखेगा। वीडियो में आशीष पाण्डेय अपनी पहचान बताते हुए कह रहे हैं कि आप मुझे पिछले चार दिनों से पहचान रहे होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले चार दिनों से मीडिया ट्रायल मेरे खिलाफ ऐसे चल रहा है, जैसे मैं कोई आतंकवादी होऊं। बताया जा रहा है कि मैं वांटेड हूं और देश की पुलिस मुझे खोज रही है। मेरे लिए लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। वह इस बात से इंकार नहीं कर रहे हैं कि उस रात को ये घटना हुई थी। मुझे इसकी जानकारी दो या तीन दिन बाद हुई। जब वो वीडियो वायरल हुआ, लेकिन इस घटना को एक पक्ष द्वारा ही दिखाया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें