महिलाओं को मंदिरों में प्रवेश का आंदोलन करने वाली तृप्ति पुलिस हिरासत में

शिरड़ी के कार्यक्रम के दौरान सबरीमाला पर बात करने का समय मांगा था, साथ ही समय न मिलने पर पीएम का काफिला रोकने की चेतावनी दी थीभूमाता ब्रिगेड की तृप्ति देसाई को शुक्रवार को तड़के पुणे में पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उन्होंने शिरडी में समाधि शताब्दी कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी न मिलने देने पर उनका काफिला रोकने की धमकी दी थी.मंदिरों में महिलाओं के प्रवेश के लिए आंदोलनों से चर्चा में आ तृप्ति सबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से बातचीत करना चाहती थी. उन्होंने अहमदनगर जिले के एसपी को चिट्ठी लिख कर प्रधानमंत्री से समय दिलाने की मांग की थी. साथ ही समय न मिलने पर संगठन की ओर से काफिला रोके जाने की चेतावनी भी दी थी. शिरडी अहमदनगर जिले का हिस्सा है.
शिरड़ी में शुक्रवार को प्रधानमंत्री समाधि के शताब्दी वर्ष पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हो रहे थे. समाधि शताब्दी समारोह एक साल से चल रहा था। यहां पर नरेंद्र मोदी ने प्रधानमत्री आवास योजना के कुछ लाभार्थियों को उनके मकानों की चाभियां भी सौपी.

टिप्पणियाँ