अभिनेत्री @deepikapadukone ने अपनी शादी की तारीख का किया एलान- 14 नवंबर को लेंगे सात फेरे



रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 14 नवंबर को शादी कर सकते हैं. फिल्‍मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार दोनों इटली में शादी करेंगे. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि रणवीर और दीपिका की शादी से जुड़ी तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस शादी में चुनिंदा 30 मेहमान बुलाये जायेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्‍होंने इटली के कोमो लेक को शादी के लिए फाइनल किया है. कहा जा रहा है कि दीपिका और रणवीर ने इस जगह को प्राकृतिक सुंदरता के कारण चुना है.


दीपिका-रणवीर की शादी की डेट फाइनल होते ही दोनों स्टार्स को बधाई मिलने लगी है. इस लिस्‍ट में सबसे पहला नाम कबीर बेदी का है. उन्होंने ट्विटर के माध्‍यम से दोनों को बधाई दी है.

Image Courtesy- Deepika Padukone's Twitter account

टिप्पणियाँ