इस दिवाली को खास बनाने के लिए टेलिकॉम कंपनियां रिलायंस जियो और भारत संचार निगम लिमिटेड ने स्पेशल रिचार्ज ऑफर पेश किया है। एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो की तरह ही बीएसएनएल के इन रिचार्ज प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स और डाटा का लाभ मिलेगा। आइए, जानते हैं इन दोनों ही कंपनियों के दिवाली स्पेशल रिचार्ज ऑफर्स के बारे में
Diwali 2018: BSNL स्पेशल रिचार्ज ऑफर
सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने दिवाली के मौके पर 10 दिन का स्पेशल रिचार्ज पैक उतारा है। BSNL के इस प्लान की कीमत 78 रुपये है और इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ ही अनलिमिटेड डाटा भी ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा यूजर्स इस प्लान में फ्री वीडियो कॉलिंग का भी मजा ले सकते हैं। हालांकि, BSNL ने ऐसा ही प्लान नवरात्रि में भी उतारा था। अब इस प्लान को दिवाली के लिए भी पेश किया गया है।
Diwali 2018: Jio स्पेशल कैशबैक ऑफर
Jio ने दिवाली के मौके पर अपने यूजर्स को फेस्टिव बोनांजा के तहत 100 फीसद कैशबैक का ऑफर दिया है। रिलायंस जियो का यह ऑफर 18 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच चल रहा है। इस ऑफर के तहत जियो ने 1,699 रुपये का प्लान उतारा है। इस प्लान में यूजर्स को 547 जीबी डाटा और अनलिमिडेट वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलेगा। साथ ही, यूजर्स को प्रतिदिन 100 एसएमएस का भी लाभ मिलता है। इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को 100 फीसद कैशबैक माई जियो ऐप के कूपन्स सेक्शन में मिलेंगे। इन कूपन को रिलायंस डिजिटल और माई जियो स्टोर पर खरीदारी के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें