#MeToo: स्‍वरा भास्‍कर और रवीना टंडन होंगी CINTAA की कमिटी की सदस्‍य


#MeToo से बॉलिवुड में आई आंधी के बाद सिने एंड टीवी आर्टिस्‍ट असोसिएशन (CINTAA) एक अहम कदम उठाने जा रहा है। बॉलिवुड में यौन उत्‍पीड़न के मामलों से निपटने के लिए CINTAA जल्‍द ही एक कमिटी का गठन करेगा। ऐक्‍ट्रेस स्‍वरा भास्‍कर और रवीना टंडन इस कमिटी के सदस्‍यों में शामिल होंगी। CINTAA के महासचिव सुशांत सिंह का कहना है कि फिल्‍म इंडस्‍ट्री में ऐसे मामलों से निपटने के लिए कई लोगों से बातचीत चल रही है। जल्‍द ही एक कमिटी का गठन हो सकता है।

टिप्पणियाँ