राफेल डील की जांच और कई मुद्दों पर चर्चा कराने की विपक्ष की मांग को लेकर गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ। आखिर में सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले कार्यवाही दो बार स्थगित होने के बाद जैसे ही शुरू हुई कांग्रेस, TDP और शिवसेना के सदस्य हंगामा और नारेबाजी करते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के आसन के पास पहुंच गए। वहीं, संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। शिवसेना के आनंद राव अडसुल ने मांग की कि सरकार को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए अगले आम चुनाव से पहले अध्यादेश लाना चाहिए। जब केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है तब भी उनके लिए राम मंदिर बस एक हवाई प्रलोभन की तरफ है ! लोगो को आस थी की बीजेपी के आने के बाद राम मंदिर बनेगा मगर अब वो ठग्गा महसूस कर रहे है ! इसका नतीजा तीन राज्यों के विधान सभा के परिणाम में देखने को भी मिला है ! अब देखना ये है की केंद्र में मोदी और UP में योगी क्या नया काम करते है !अभी तक चुनाव से पहले राम मंदिर मुद्दा नहीं था मगर जैसे ही चुनाव नज़दीक आये राम मंदिर को लेके टीवी चैनेलो पर वाद विवाद शुरू हो गया ! देश को गुमराह करने में टीवी भी कुछ कम नहीं !
देश की जनता मोदी जी से कुछ आसान से सवाल पांच सालो से पूछ रही है -
- देश का किसान क्यों नाराज़ है ?
- सांप्रदायिक नफरत फैलने क्यों दिया गया ?
- बीजेपी की तीन राज्यों में हार की वजह क्या है ?
- मंदिर और मस्जिद का विवाद क्यू?
- नाम बदलने की नौटंकी किस लिए?
- वास्तविक मुद्दों की उपेक्षा क्यों ?
- जब देश की जनता भुकी मर रही हो तब मूर्तियों पर पैसा बर्बाद करने की ज़रुरत क्यों ?
अगर बीजेपी का ये रवैया रहा तो वो दिन दूर नहीं जब महारष्ट्र में भी हार का सामने करना पड़ेगा ~
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें