Ravi Kishan daughter Riva: रीवा की इस डेब्यू फिल्म का नाम होगा ‘सब कुशल मंगल’ (Sab Kushal Mangal)

भोजपुरी फिल्मों के स्टार रवि किशन (Bhojpuri Film star Ravi Kishan) की बेटी रीवा (Ravi Kishan daughter Riva) बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। खास बात ये है कि इस साल कई स्टार किड्स डेब्यू करने वाले हैं और रीवा (Riva) भी उनमें से एक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रीवा की यह फिल्म इसी साल मार्च में फ्लोर पर जाएगी। रीवा की इस डेब्यू फिल्म का नाम होगा ‘सब कुशल मंगल’ (Sab Kushal Mangal) और इस फिल्म की डायरेक्टर भी नए होंगे।मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि फिल्म के हीरो होंगे पद्मिनी कोल्हापुरी (Padmini Kolhapure) और निर्देशक प्रदीप शर्मा के बेटे प्रियांक (Priyaank)। पद्मिनी कोल्हापुरी गुजरे जमाने की बेहतरीन अदाकारोओं में गिनी जाती हैं। उनकी फिल्म जैसे ‘वो सात दिन’, ‘विधाता’ और प्रेमरोग सुपरहिट रही थीं।

टिप्पणियाँ