करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम में युवा करीना कपूर का किरदार निभाने वाली मालविका राज बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. खबर है कि वह डैनी डेन्जोंगपा के बेटे रिनजिंग के साथ अपनी पहली फिल्म करने जा रही है. रिनजिंग जहां डैनी के बेटे हैं वहीं मालविका एक्ट्रेस अनिता राज की बेटी हैं. ये दोनों ही सितारे एक्शन थ्रिलर फिल्म स्क्वॉड में साथ काम करते नजर आएंगे.
बतौर लीड एक्टर दोनों ही कलाकारों की यह पहली हिंदी फिल्म होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग इसी साल अप्रैल में शुरू होगी. मालविका के लिए अपनी पहली फिल्म में काम करना इसलिए भी आसान होगा क्योंकि वह और रिनजिंग बचपन के दोस्त हैं. एक अखबार से बातचीत में मालविका ने कहा, "हम एक ही स्कूल में पढ़े हैं और एक ही सोशल सर्किल में बड़े हुए हैं."