अर्जुन कपूर से अपने रिश्ते को लेकर बोलीं मलायका, करण के शो पर खुलासा

पिछले दिनों जब करीना कॉफी विद करण में पहुंचीं तो उन्होंने टालमटोल करते हुए दोनों के रिश्ते पर हामी भरी. वहीं अब एक बार फिर जब खुद मलायका शो का हिस्सा बनी हैं तो अर्जुन को लेकर करण ने मलायका से कुछ सवाल किये हैं, जिनका जवाब भी मलायका ने दे दिया है. करण जौहर के शो कॉफी विद करण में हाल के एपिसोड में मल्लिका दुआ, मलायका अरोड़ा, वीर दास और किरण खेर पहुंचे थे.