राहुल गांधी Live : कमलनाथ बोले- देश का नौजवान पीएम मोदी को पहचान चुका है

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को भोपाल पहुंच चुके हैं. वे दोपहर 2:15 बजे भोपाल के जंबूरी मैदान में किसान आभार सम्मेलन को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनके साथ मंच पर मौजूद रहेंगे. राहुल गांधी दोपहर करीब सवा एक बजे एयरपोर्ट पहुंचे. वहां उन्होंने एयरपोर्ट पर करीब एक घंटे कांग्रेस नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा की. चर्चा के दौरान बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई नेता मौजूद रहे. इसके बाद हेलिकॉप्टर से वे सीधे जंबूरी मैदान पहुंचे.

टिप्पणियाँ