केंद्र vs ममता: अब CBI के पूर्व अंतरिम डायरेक्टर के यहाँ कोलकाता पुलिस का छापा , धरने पर बैठे अधिकारियों से उनको मिले मेडल वापस लिए जा सकते हैं


पिछले रविवार को कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर अचानक सीबीआई के पहुंचने के बाद से ही राज्य की ममता बनर्जी सरकार केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। इस समय कोलकाता पुलिस की ओर से सीबीआई के पूर्व अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर राव के दो अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि एक लोकेशन कोलकाता में है और दूसरी सॉल्ट लेक में, जहां सीबीआई के पूर्व अंतरिम निदेशक की पत्नी की कंपनी एंजेलिना मर्केंटाइल प्राइवेट लिमिटेड है। आपको बता दें कि पिछले करीब एक हफ्ते से ममता बनाम केंद्र के तौर पर मतभेद सामने आ रहे हैं। कुछ घंटे पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र को चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि अगर वरिष्ठ पुलिस अफसरों के मेडल वापस लिए गए तो वह उन्हें राज्य के सर्वोच्च सम्मान 'बंग विभूषण' से सम्मानित करेंगी। आपको बता दें कि पिछले रविवार को कोलकाता में ममता के धरने में पहुंचे 5 वरिष्ठ अफसरों के खिलाफ केंद्र सरकार कार्रवाई करने पर विचार कर रही है।

खबर है कि ममता के साथ धरने पर बैठे अधिकारियों से उनको मिले मेडल वापस लिए जा सकते हैं। इसके अलावा उन्हें केंद्र में प्रतिनियुक्ति से भी रोका जा सकता है। गौरतलब है कि उस दिन पुलिस ने कुछ देर के लिए सीबीआई अफसरों को हिरासत में भी ले लिया था और फिर केंद्र सरकार के खिलाफ ममता बनर्जी धरने पर बैठ गई थीं। ऐसे में पुलिस की छापेमारी को सीबीआई के ऐक्शन से जोड़कर देखा जा रहा है। 

टिप्पणियाँ