Bihar Board Result: बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे आज होंगे जारी, जानिए हर डिटेल

Bihar Board 12वीं के कला, विज्ञान, वाणिज्य और वोकेशनल का रिजल्ट (Bihar Board Result) 30 मार्च को जारी कर देगा. बिहार बोर्ड के इतिहास में पहली बार मार्च में रिजल्ट (Bihar Board 12th Result) जारी किया जाएगा. 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट (Bihar Intermediate Result 2019) दोपहर 1 बजे जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स का रिजल्ट (BSEB 12th Result) Bihar Board (BSEB) की ऑफिशियल वेबसाइट (Bihar Board Oficial Site) biharboard.ac.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा. बता दें कि इस बार इंटर परीक्षा में कुल 13 लाख 15 हजार 371 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 12वीं की परीक्षा छह से 16 फरवरी तक चली थी. हर दिन दो पाली में परीक्षा आयोजित की गई थी. ध्यान रहे कि तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा. बता दें कि 2007 के बाद से ही हर साल मई के दूसरे सप्ताह के बाद ही बिहार बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाता था. वहीं 2014 से 2018 तक मई के तीसरे और चौथे सप्ताह में इंटर का रिजल्ट जारी हुआ है. लेकिन पहली बार बोर्ड रिजल्ट (BSEB Result 2019) मार्च में जारी करेगा. इस बार परीक्षा खत्म होने के मात्र 44 दिनों के बाद ही रिजल्ट जारी होगा.