गौतम गंभीर क्रिकेट के बाद अब खेलेंगे राजनीति की ‘पिच’ पर, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

भारतीय जनता पार्टी ने 2019 लोकसभा चुनावों के लिए तैयारियां जोरों से शुरू कर दी हैं। इस साल एक बार फिर से बीजेपी दिल्ली की सातों सीट पर क्लीन स्वीप करना चाहती है। इस चुनावों के लिए बीजेपी ने अपना नया मास्टरप्लान बना दिया है। बता दें कि दिल्ली की तीन सीटों पर बीजेपी अपने कैंडीडेट बदल रही है।खबरों की मानें तो दिल्ली की सातों सीटों के सांसदों के कामकाज का ब्योरा बीजेपी जनता से फीडबैक के जरिए ले रही है। बीजेपी पार्टी यह फीडबैक अपनी नमो एप के द्वारा ले रही है। बता दें कि बीजेपी ने लोगों से कहा है कि वह इस एप के जरिए अपने सांसदों के कामकाज के फीडबैक दें।

ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस सीट के लिए वह भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर को टिकट दे सकती है। बीजेपी की मीनाक्षी लेखी नई दिल्ली से सांसद हैं और कई बार देखा गया है कि सोशल मीडिया के जरिए गौतम गंभीर आम आदमी पार्टी की सरकार पर आलोचना की है।