सोशल मीडिया पर इस अफ़वाह को तेज़ी से फैलाया जा रहा है कि बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के पति पाकिस्तानी मूल के बिज़नेसमैन हैं.
शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी से लोकसभा का टिकट फ़ाइनल होने के बाद उर्मिला के ख़िलाफ़ इस अफ़वाह को दक्षिणपंथी रुझान वाले फ़ेसबुक और वॉट्सऐप ग्रुप्स में बहुत तेज़ी से फैलाया गया है.
ये जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है कि एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर के पति मोहसिन अख़्तर मीर भारत प्रशासित कश्मीर से वास्ता रखते हैं, पाकिस्तान से नहीं.
उर्मिला मातोंडकर से 9 साल छोटे मोहसिन एक बिज़नेस करने वाले कश्मीरी परिवार से आते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोहसिन के परिवार का कशीदाकारी का काम है लेकिन वो 21 साल की उम्र में मुंबई चले आए थे और मॉडलिंग इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी.
साल 2007 में 'मिस्टर इंडिया प्रतियोगिया' में भी मोहसिन ने हिस्सा लिया था.