F-16 विमान पर पाकिस्तान झूठ बोल फंसा, अमेरिका ने जवाब मांगा

आतंकी कैंपों पर भारत की एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाक को भारतीय वायु सीमा क्षेत्र उल्लंघन पर अब कड़ी प्रतिक्रिया मिल सकती है। अमेरिकाने विमान F-16 के दुरुपयोग को लेकर जवाब मांगा है। अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट के अनुसार, भारत के खिलाफ इस विमान के इस्तेमाल पर अमेरिका ने ऐंड यूजर अग्रिमेंट उल्लंघन पर पाक से जवाब तलब किया है।अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट के एक वरिष्ठ प्रवक्ता ने बताया कि हमें पाकिस्तान और भारत के बीच हुए इस घटनाक्रम की जानकारी है। हम पाकिस्तान के दावों की पड़ताल कर रहे हैं। हमें पाकिस्तान द्वारा समझौते के उल्लंघन की सूचना मिली है। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गोपनीयता शर्तों के कारण हम इस पर ज्यादा कुछ चर्चा नहीं कर सकते हैं।


2016 में पाक को एफ-16 देने पर लगी थी रोक
अमेरिकी सांसदों ने 2016 में ओबामा प्रशासन द्वारा पाकिस्तान को आठ एफ-16 लड़ाकू विमान बेचे जाने पर रोक लगात दी थी। अमेरिकी सांसदों को डर था कि पाकिस्तान इन विमानों को इस्तेमाल भारत के खिलाफ कर सकता है। पेंटागन की रक्षा सुरक्षा और सहयोग एजेंसी (डीएससीए) के अनुसार, पाकिस्तान को इन विमानों को आतंकवाद रोधी और आतंकवाद निरोधी कार्यों के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए दिया जाना था। डीएससीए वह विभाग है जो अमेरिकी सैन्य उपकरणों की बिक्री की देखरेख करता है।