Holi 2019 : होली का रंग कैसे छुड़ाएं




  • होली खेलने के बाद हाथों से रंग छुड़ाने के लिए नींबू काटकर हाथों पर रगड़ें। नींबू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टी होती है जिससे रंग जल्दी हल्का होता है। नींबू का रस लगाकर 15 मिनट छोड़ दें इसके बाद वैसलीन लगाकर कॉटन के सूखे कपड़े से कलर साफ करें।
  • हाथों पर वैसलीन लगाकर शैंपू से हाथ धोएं। रंग छुड़ाने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।
  •  बेसन के उबटन या आंटे के चोकर से हाथों को स्क्रब करें।
  •  हाथों का रंग छुड़ाने में विनेगर की हेल्प भी ले सकते हैं। फिंगर बॉल में विनेगर के साथ थोड़ा पानी मिलाएं और इसमें 10 मिनट तक हाथ डालकर रखें। रंग कम न होने पर इस प्रक्रिया को दोहरा सकती हैं।
  •  नाखूनों से रंग छुड़ाने के लिए नेल्स पर अमचूर पाउडर डालकर टूथब्रश से रगड़ें।
  •  पानी में ईजी घोलकर थोड़ी देकर तक हाथ डुबोकर रखें, रंग हल्का हो जाएगा।