मायावती सरकार में IAS रहे नेतराम के परिसरों पर आयकर विभाग ने हाल ही में छापेमारी कर 225 करोड़ रुपये बरामद किये
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी की सुप्रीमो मायावती के करीबी रहे पूर्व आईएएस नेतराम के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने हाल ही में छापेमारी की थी। विभाग के सूत्रों की मानें तो आंकलन के बाद पूर्व आईएएस के पास 225 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता चला है। सामने आया है कि नेतराम ने दस्तावेजों में सौ करोड़ रुपये की संपत्ति दर्शाई है, जबकि उनकी वास्तविक कीमत 225 करोड़ रुपये है। नेतराम के यह सपंत्ति अटैच की जा रही है।1979 बैच के पूर्व आईएएस अधिकारी और उनके सहयोगियों ने नोटबंदी के बाद और उससे पहले कोलकाता की मुखौटा कंपनियों के नाम पर 95 करोड़ रुपये की फर्जी प्रविष्टियां दिखाई है। विभाग के सूत्रों की मानें तो मुंबई, कोलकाता और दिल्ली में खरीदी गई इन संपत्तियों को अब अटैच किया जा रहा है। ये संपत्तियां बेनामी हैं।