Radhika merchant: जानिए कौन है राधिका मर्चेंट जो बन सकती है जो बन सकती है अम्बानी की छोटी बहु

Akash Ambani and Shloka Mehta wedding: आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं। वेन्यू पर शाहरुख खान, गौरी खान, आमिर खान, किरण राव, रणबीर कपूर, जूही चावला सहित कई बॉलीवुड स्टार्स का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। नीता अंबानी, मुकेश अंबानी भी अपने तीनों बच्चों आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी के साथ वेन्यू पर पहुंच चुके हैं। खास बात ये रही कि अनंत अंबानी की सो-कॉल्ड गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट भी साथ दिखीं। राधिका मर्चेंट ने अंबानी परिवार के साथ ही वेन्यू पर एंट्री ली।

इस दौरान राधिका ओरेंज कलर के सिल्वर डिजाइन वाले लहंगे में दिखीं। इसके साथ उन्होंने डायमंड नेकलेस, झुमके और चूड़ियां पहनी थीं। राधिका का ये देशी अवतार उनपर एकदम जच रहा था।