Raveesh Kumar MEA : आतंकवादियों के खिलाफ ‘नई कार्रवाई’ करे ‘नया पाकिस्तान’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश किया है। उन्होंने कहा है कि जैश ए मोहम्मद ने पुलवामा हमले की बात कबूली फिर भी पाकिस्तान मानने को तैयान नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जैश ए मोहम्मद के प्रवक्‍ता के तौर पर काम कर रहा है और उसे बचाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने बताया कि भारत ने एक विमान खोया पाकिस्तान दो बता रहा है। अगर उनके पास दूसरे विमान गिराने का कोई सबूत है तो उसे पेश करें। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा और केवल झूठे दावे किए हैं।