दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे साउथ की फिल्मों के एक्टर पवन कल्याण, 52 करोड़ की प्रॉपर्टी के हैं मालिक

मुंबई. लोकसभा चुनाव के अलावा इस साल आंध्रप्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं। इन विधानसभा चुनाव में साउथ के एक्टर पवन कल्याण भी मैदान में उतर गए हैं। पवन कल्याण की पार्टी जनसेना पहली बार आंध्रप्रदेश की 175 विधानसभा सीट और 25 लोकसभा सीट पर तेलुगु देशम पार्टी और वाईएसआर कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ेगी। पवन कल्याण साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के भाई हैं। पवन कल्याण ने विशाखापटनम की गाजुवाका और भीमावरम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट के मुताबिक पवन कल्याण के पास 52 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इसके अलावा उनके ऊपर 33 करोड़ की देनदारी है। 

पवन कल्याण के पास 4.76 लाख रुपए कैश और उनकी वाइफ अन्ना लेजानवा के पास 1.53 लाख रुपए कैश है। पवन कल्याण के पास 40.81 करोड़ रुपए की संपत्ति है। पवन कल्याण के पास हैदराबाद के निकट 18 एकड़ की कृषि जमीन है। इसकी कीमत 5.70 करोड़ रुपए है। वहीं, गूंटूर के पास उनके पास 33 करोड़ की गैर कृषि भूमि है।