Tej Pratap Yadav : तेज प्रताप के तेवर बागी 'लालू राबड़ी मोर्चा' बनाने का किया ऐलान

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने 'लालू-राबड़ी मोर्चा' नाम से राजद के अंदर एक नया राजनीतिक मोर्चा बनाने की घोषणा की है। उन्‍होंने सारण की सीट पर अपने ससुर चंद्रिका राय के राजद के टिकट से चुनाव लड़ने का विरोध किया तथा कहा कि अगर वहां से उनकी मां राबड़ी देवी चुनाव नहीं लड़ती हैं तो वे खुद निर्दलीय ही अपने ससुर के खिलाफ मैदान में आ जाएंगे। इतना ही नहीं,तेज प्रताप ने चार सीटों पर अपने उममीदवार खड़े करने की घोषणा की तथा कहा कि वे कुल 20 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतार सकते हैं। उधर, इस बाबत पूछने पर तेज प्रताप के छोटे भाई तेजस्‍वी यादव ने उन्‍हें परिवार के अंदरूनी मामले नहीं उछालने की नसीहत दी।