नीतीश कुमार से नहीं मिलने दिए गया चमकी बुखार के परिजनों को , बीमार बच्चो की संख्या बहुत ज्यादा है ४८६ बच्चो को भर्ती कराया गया था ! परिजन काफी नाराज है , नीतीश कुमार ने १ घंटा यहां दौरा किया ! मगर इस से क्या बच्चो को वाकई इलाज मिल रहा है ? क्या अस्पताल के हालत सुधरे ?
जिन बच्चों को ICU से जनरल वार्ड में लाया गया है वहा न बच्चो को दवा मिल रही है न उनको दवाई मिल रही है ! न उन्हें ORS का घोल दिया जा रहा है !
बिहार में अस्पतालों की व्यवस्था काफी ख़राब है ! नितीश सर्कार से बच्चों की मौत को लेकर काफी नाराज़गी है ! वहा बच्चो के मौत के सिलसिले थमने का नाम नै ले रहा ! ऊपर से अस्पताल में जो लापरवाही की तस्वीरें जो आयी है वो वाकई चौकाने वाली है !