नीतीश कुमार दिल्ली का बदला पटना में ले रहे हैं?



बिहार में नितीश कुमार ने अपनी साझीदार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को फिर से अपने पुराने तल्ख़ तेवर दिखाने शुरू कर दिये हैं.


केंद्र में इस बार मोदी मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण से लेकर बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार तक दोनों दलों की अनबन साफ़-साफ़ दिखी है. नितीश ने अपने गुस्से को अपने तरीके से इज़हार किया है !

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोदी सरकार के गठन में अपने दल के साथ हुई कथित बेइंसाफ़ी का खुलकर इज़हार कर ही दिया है.

इसबार दिल्ली से पटना लौटते ही उन्होंने आनन फ़ानन में राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार करके सबको चौंका दिया. ख़ासकर बीजेपी के लिए था यह झटका.