लोकसभा चुनाव से पहले हुआ बसपा-सपा गठबंधन अंतत: दरकता हुआ दिखाई दे रहा है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने दिल्ली में सोमवार को बुलाई बैठक में गठबंधन के टूटने के लगभग संकेत दे दिए हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव से यूपी में खाली हुई 11 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव लड़ने के लिए तैयारियों के निर्देश दिए हैं। बसपा आमतौर पर उप चुनाव नहीं लड़ती है। इसके साथ ही सभी विधानसभा सीटों पर नए सिरे से भाईचारा कमेटियां खड़ी करने को कहा है। उनके इस निर्देश को 2022 में विधानसभा की सभी सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ने की तैयारियों से जोड़कर भी देखा जा रहा है।