अफगानी रुपया हुआ पाकिस्तानी मुद्रा से मजबूत, शहबाज शरीफ बोले- इमरान ने कर दिया बर्बाद

पाकिस्तान पिछड़ा अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशो से  ! शहबाज शरीफ ने नेशनल असेंबली में एक हफ्ते के हंगामे के बाद बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि खराब नीतियों के कारण अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसे देश कुछ क्षेत्रों में पाकिस्तान से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अफगानी मुद्रा पाकिस्तानी मुद्रा से अधिक मजबूत है. इसके अलावा बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति आय भी हमसे ज्यादा है.