अपनी बल्लेबाजी को और मजबूत बनाना चाहती हैं स्मृति मंधाना

शानदार सीजन के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले अपने बल्लेबाजी को और मजबूत करना चाहती हैं। 22 साल की इस महिला क्रिकेटर ने कहा, “मैं और कोच रमन सर खेल को लेकर काफी चर्चा कर रहे हैं। किस तरह से मैं टी20 में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सकती हूं, कैसे में अपने खेल को और मजबूत कर सकती हूं। मुझे अब भी कई चीजों में सुधार करना है।” अपनी बल्लेबाजी पर मंधाना ने कहा, “आपको सुधार करना होता है क्योंकि बाकी टीमें आप पर नजर रखती हैं। मैं अपनी बल्लेबाजी में नए शॉट्स जोड़ने के बारे में नहीं सोच रही हूं। मैं एक ही लेंथ की गेंद को लगातार अलग अलग दिशा में खेलने की कोशिश कर रही हूं।”