मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम संशोधन विधेयक पर चर्चा में साध्वी प्रज्ञा ने लोकसभा में भोपाल जेल का मुद्दा उठाया
मध्य प्रदेश के भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने शुक्रवार को लोकसभा में मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम संशोधन विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लिया. साध्वी प्रज्ञा ने लोकसभा में भोपाल जेल का मुद्दा उठाया.
उन्होंने कहा कि वहां इलाज के लिए डॉक्टर नहीं आते. कैदी महिलाओं के साथ रहने वाले बच्चों का भी खयाल नहीं रखा जाता. साध्वी ने कहा कि जबकि उन बच्चों का तो कोई अपराध भी नहीं होता. ठाकुर ने कहा कि महिलाओं के लिए जेल में नर्स तक की तैनाती नहीं है, जो प्राथमिक चिकित्सा तक मुहैया कराकर अस्पताल भेज सके.