गुवाहाटी में कर्फ़्यू, 10 ज़िलों में इंटरनेट बंद

CAB पर असम में विरोध भड़का, गुवाहाटी में कर्फ़्यू, 10 ज़िलों में इंटरनेट बंद असम समझौते के मुताबिक प्रवासियों को वैधता प्रदान करने की तारीख़ 25 मार्च 1971 है, लेकिन CAB में इसे 31 दिसंबर 2014 माना गया है. विरोध इसी नई कट-ऑफ़ डेट को लेकर है.