उन्नाव की बेटी से अत्याचार पर गुस्से में देश

उन्नाव बलात्कार पीड़िता की आज सुबह सफदरगंज अस्पताल  में मृत्यु हो गयी , आरोपियों ने उन्हें पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की थी , डाक्टर के मुताबिक वो ९० % जल चुकी थी और उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई , इस खबर के बाद देश भर में लोग गुस्से में है , उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इसके विरोध में विधान   सभा  के सामने धरने पर बैठे है ! उनका कहना है की बीजेपी इस पूरे प्रकरण में  आरोपियों को बचती रही !   पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्नाव कांड पर बोलते हुए कहा कि उन्हें न्यायालय पर भरोसा है, लेकिन भाजपा सरकार पर नहीं। उन्नाव में दो बेटियों के साथ दुराचार की घटनाओं में भाजपा नेताओं का हाथ हैं।

भारत के कई  नेता ट्विटर पर भारत को सुपर पावर बताते है और ऐसे देश में कनून व्यवस्ता और महिला सुरक्षा पर रोज़ सवाल उठाये जा रहे है ! यहाँ हर १५ मं में एक लड़की का बलात्कार हो रहा है ! हमें पहले एक जिम्मेदार समाज की तरह व्यवहार करना होगा और फिर दूसरों से जिम्मेदार ठहरना हो चाहे वह सरकार हो , पुलिस हो  या या  न्याय व्यवस्था ! उन्नाव की बेटी ९० % जलने के बाद भी ४० घंटे तक मौत से लड़ती रही ! कई लोगो ने उस न्याय धीश पर भी सवाल उठाये है जिन्होंने आरोपियों को ज़मानत दी !