CAB Protest : जामिया हिंसा में दस लोग गिरफ्तार, छह को न्यायिक हिरासत में भेजा
दिसंबर 17, 2019 ・0 comments ・Topic: #CABProtests #NRC TRENDING
दिल्ली के सीलमपुर में पर्दशनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया। पथराव में Acp गोकुलपुरी, Addl Dcp RP Meena समेत कई पुलिसवाले घायल हुये। पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिये लाठीचार्ज और TearShells चलाये। हीं मंगलवार तड़के हिंसा फैलाने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो छात्र नहीं हैं। आज भी दिल्ली से नोएडा आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि इस रूट पर कुछ रास्ते बंद कर दिए गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you can't commemt, try using Chrome instead.