देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) के मालाबार हिल्स ( Malabar Hill) के हैंगिंग गार्डन्स (Hanging Gardens ) पास एक बिल्डिंग में भीषण आग (Fire Breaks) लगने की खबर आ रही है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां पहुंच गई हैं. फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि आग सिलेंडर ब्लास्ट के बाद लगी है. फिलहाल सुरक्षा के लिहाज से बिल्डिंग के अंदर मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है. वहीं अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
Massive fire at Malabar Hill Las Palmas Building this is right opp my building.. High winds and lots of smoke... I hope everyone including the fire marshals are safe... 💔 pic.twitter.com/2q8ciUJX5N— Sajid Maklai (@UMI_MaK) February 5, 2020
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें