मध्य प्रदेश की सियासी उठापटक के बीच राज्यसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने गुजरात में एहतियातन कदम अभी से उठाने शुरू कर दिए हैं. शनिवार को कांग्रेस ने गुजरात के अपने 14 विधायकों को जयपुर शिफ्ट कर दिया. गुजरात के ये विधायक जयपुर के पांच सितारा होटल शिव विलास में रुके हैं.
कांग्रेस के 14 विधायकों शनिवार शाम को विमान से जयपुर के लिए रवाना हो गए थे, करीब दो दर्जन विधायकों के रविवार को रवाना होने से पहले ही पांच विधायकों के पार्टीसे अलग होने की अटकलें चल रही है। अपुष्ट खबरों के मुताबिक इनमें से तीन विधायक अपना इस्तीफा गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी को सौंप चुके हैं। कांग्रेस से बागी सुर अपनाने वाले 5 विधायकों में कनुभाई बारैया, चिराग कारडिया, अक्षय पटेल, हर्षद रिबडिया, सोमा भाई पटेल के नाम सामने आए हैं। सोमा पटेल भाजपा के पूर्वसांसद हैं तथा 2004 में भाजपा छोडकर कांग्रेस में शामिल हुए थे।
कांग्रेस के 14 विधायकों शनिवार शाम को विमान से जयपुर के लिए रवाना हो गए थे, करीब दो दर्जन विधायकों के रविवार को रवाना होने से पहले ही पांच विधायकों के पार्टीसे अलग होने की अटकलें चल रही है। अपुष्ट खबरों के मुताबिक इनमें से तीन विधायक अपना इस्तीफा गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी को सौंप चुके हैं। कांग्रेस से बागी सुर अपनाने वाले 5 विधायकों में कनुभाई बारैया, चिराग कारडिया, अक्षय पटेल, हर्षद रिबडिया, सोमा भाई पटेल के नाम सामने आए हैं। सोमा पटेल भाजपा के पूर्वसांसद हैं तथा 2004 में भाजपा छोडकर कांग्रेस में शामिल हुए थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें