कॉमेडियन और एक्टर वीर दास की वेब सीरीज 'हंसमुख'

सीरीज में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक स्ट्रगल कर रहे कॉमेडियन हंसमुख (वीर दास) की कहानी दिखाई गई है, जिसका सपना बड़ा कॉमेडियन बनना होता है। लेकिन उसका उस्ताद उसे मौका नहीं देता और एक दिन वो गुस्से में उसका कत्ल कर देता है। कत्ल करने के बाद हंसमुख लाइव शो करता है, जो हिट होता है। उसको लगता है कि कत्ल करना ही उसकी ताकत है और बिना उसके वह अच्छे जोक नहीं सुना पाएगा।

टिप्पणियाँ