हिंदी फ़िल्मों के युवा कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के समाचार से देश स्तब्ध

हिंदी फ़िल्मों के युवा कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के समाचार से देश स्तब्ध ! उनकी अभिनय क्षमता, प्रतिभा और कौशल के लोग क़ायल था। उनका यूँ चले जाना पीड़ादायक है और यह फ़िल्मजगत के लिए एक बड़ा नुक़सान है।ईश्वर उनके परिवार एवं प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दे। राजनाथ सिंह और अनेक फिल्म जगत की हस्तियों ने संवेदना प्रकट की ! 


वही ट्विटर और इंस्टाग्राम पे लोगो ने टीवी चैनेलो का भी खूब तंज कसा जो उनकी मृत्यु की खबर से  TRP बटोर रहे थे 

टिप्पणियाँ