दिनाँक 20-09-2020 को मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला जबलपुर थाना आधारताल के अंतर्गत सुभाष नगर मे एक नवजात बच्ची मिली है । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर पुलिस कंट्रोल रूम जबलपुर एवं थाना आधारताल को सूचित करते हुये डायल-100 एफ़.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ़.आर.व्ही स्टाफ प्रधान आरक्षक 169 दीपक एडमिन, आरक्षक 2231 रामनरेश बघेल तथा पायलेट आशुतोष मिश्रा द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर नवजात बच्ची को डायल-100 एफ़आरवी वाहन से ले जाकर उपचार हेतु रानी दुर्गावती चिकित्सालय जबलपुर में भर्ती कराया गया। डायल-100 एफ़.आर.व्ही. से प्राप्त जानकारी अनुसार कोई अज्ञात व्यक्ति नवजात बच्ची को सुभाष नगर मे परित्यक्त अवस्था मे छोड़कर चला गया था । स्थानीय लोगों द्वारा बच्चे की रोने की आवाज सुनकर डायल 100 को कॉल कर सूचना दी गयी। जिसकी सूचना पर डायल-100 एफ़.आर.व्ही मे तैनात पुलिस के जवानों द्वारा नवजात बच्ची को अपने संरक्षण में लेकर रानी दुर्गावती चिकित्सालय जबलपुर में भर्ती कराया गया, जहाँ बच्ची का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
स्मार्ट पुलिसिंग मध्य प्रदेश पुलिस का नया मकसद है ,आपको बता दें कि डायल 100 के व्हाट्स एप नंबर +91 75876 00100 पर आप किसी भी घटना की सूचना दे सकते है , पुलिस लोकेशन जानकारी से कुछ ही समय में पहुँच जाती है !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें