मंगलवार शाम से WhatsApp ने भारतीय व्हाट्सएप यूजर्स को अपनी टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर अपडेट भेजना शुरू किया है…….वॉट्सऐप ने यूजर्स को नई पॉलिसी को एक्सेप्ट करने के लिए 8 फरवरी 2021 तक का समय दिया है. तब तक पॉलिसी को यूजर्स को एक्सेप्ट करना होगा वरना अकाउंट डिलीट करना होगा.
दुनिया बहुत तेजी से बदली है आज विश्व मे व्हाट्सएप के यूजर की संख्या 200 करोड़ को भी पार कर गयी है यह सूचना क्रांति का युग है यह ई कॉमर्स का युग है रेडियो को जन जन तक पहुंचने में लगभग 50 बरस लगे थे, टीवी को लगभग 25 साल, इन्टरनेट को 15 साल और फेसबुक व्हाट्सएप जैसी सोशल साइट्स/ एप्प कुछ ही सालो में दुनिया मे छा गयी है
प्रश्न यह उठता है कि हम पर इसका क्या प्रभाव हो रहा है इसे हम ठीक से समझ भी पा रहे हैं आज कोई भी एप्प हम इंस्टाल करते हैं और उसकी टर्म ओर कंडीशन को बिना ठीक से पढ़े एक्सेप्ट कर लेते हैं ! Whats App के विकल्प के रूप में Signal
सिग्नल पूरी तरह से open source है, मुफ्त, सुरक्षित और निजी इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म, व्हाट्सएप की तरह (इस तथ्य के अलावा कि यह सुरक्षित और निजी है)। ... किसी भी अन्य आधुनिक messenger सेवा की तरह, सिग्नल पाठ, चित्र, वीडियो, आवाज और वीडियो कॉल और दस्तावेजों का समर्थन करता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें